18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

जोगेश्वर सरदार को दखल दिहानी नहीं करेगा तो ब्रिहत आन्दोलन करेगें : करमु चन्द्र मार्डी

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के डोबो में आखिल भारतीय भुमिज मुण्डा कल्याण समिति,आदिवासी मुलवासी समन्वय समिति,व गाँव गणराज्य लोक समिति कोल्हान आदि संगठनों ने सामाजिक कार्यकर्ता कर्मू चन्द्र मार्डी के अध्यक्षता में बैठक हुआ।वादी जोगेश्वर सरदार पिता स्व.सुकराम सरदार उर्फ सुकराम भूमिज ग्राम कपाली को एस.ए.आर,वाद संख्या01/2020-21दखल दिहानी के तहत अंचलाधिकारी कार्यालय से पत्रांक 08/वि. दिनांक 04/02/21द्वारा एस.ए.आर.वाद संख्या01/2020-21में मौजा कपाली,थाना संख्या 332,खाता संख्या438खेसरा संख्या 143,146,150,153,154, रकवा क्रमश0.81ए.0.73ए.1.06ए. 0.86ए.0.04ए. भुमि पर दखल दिहानी आदेश पारित है।

उक्त पारित आदेश के आलोक में वादग्रस्त भूमि पर वादी को दखल दिहानी हेतू दिनाँक 18/02/21को पूर्वाहन 10:30 बजे निर्धारित था।जो वादी जोगेश्वर सरदार को निर्धारित तिथि व समय पर उक्त भूमि पर दखल दिहानी नही हुआ।जिससे हतोत्साहित होकर आदिवासी भूमिज समाज व ग्राम सभा के प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की।समाजिक कार्यकर्ता कर्मु चन्द्र मार्डी ने कहा स्थानीय प्रशासन को दखल दिहानी का आदेश मिलने के वावजूद दखल नहीं दिया।

इसमें प्रतिवादी के साथ मिलकर दखल नहीं देने का अंदेशा लगता है।इस तरह से अगर सीएनटी भूमि पर प्रशासन की मिलिभगत से छेड़छाड़ करना भूमिज समाज वर्दाश्त नहीं करेगा।सरकार अगर इस भूमि को अविलंब दखल नहीं दिलाते है तो ग्राम प्रधान,मांझी मुण्डा, एवं जन संगठन ब्रिहत आन्दोलन करने को वाध्य होंगे।मौके पर दुलाल सिंह सरदार,रूपाई मांझी, रूप सिंह,सुकदेव सिंह सरदार,रविन सिंह,मानिक सरदार,सहित कई आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

चांडिल के डोबो में श्रीनाथ विश्वविद्यालय खोलने को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक

बिजली तार की चपेट में आने से बैल की मौत

आजाद ख़बर

संथाल समाज को सशक्त करने को लेकर माझी बाबाओं की हुई बैठक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक