27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

सारसे – बुरू हातू चौक पर मूर्ति की स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

 

भूमिज विद्रोह के समय अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर शहीद दूशा – जुगल के जन्म जयंती के अवसर पर आज सारसे – बुरू हातू चौक पर मूर्ति की स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया गया।

बताया जा रहा है कि पोटका क्षेत्रों में 1832 – 33 में अंग्रेजो के खिलाफ भूमिज विद्रोह हुआ था जिसमें वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के नेतृत्व में विद्रोह के समय पोटका ग्रामीण क्षेत्र में दूशा – जुगल दो भाइयों ने आंदोलन को मजबूत करने के लिए अंग्रेजों के शोषण के खिलाफ विद्रोह किया था जिसके कारण इन दोनों भाइयों को अंग्रेजों द्वारा पकड़ कर पोटका के देवली चौक पर फांसी पर चढ़ा दिया था।

वहीँ दोनों भाई भूमिज विद्रोह के समय अंग्रेजों के नाक में दम कर रखे थे जिसके कारण अंग्रेजों ने इसे दोनों भाइयों को फांसी पर चढ़ा दिया था इसी के याद में सारसे गांव के ग्रामीणों ने अपने वीर शहीद दोनों भाइयों की याद में आज सारसे – बुरू हातू चौक पर भूमि पूजन कर खुशी का इजहार किया और 2022 में जन्म जयंती के अवसर पर मूर्ति की स्थापना का संकल्प लिया।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

 

Related posts

चांडिल में आरपीएफ ने कोविड-19 को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, ग्रामीणों में बांटे मास्क

चौका थाना में पदस्थापित नये थाना प्रभारी का स्वागत

आजाद ख़बर

राम मंदिर निर्माण को लेकर विवेक ट्रेडर्स ने किया 5200 का दान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक