33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

घर में आग लगने से हुआ लगभग 10 लाख का नुकसान: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखण्ड के ग्राम – चेमाई जुड़ी में दुखी राम हँसदा का घर विगत दिन रात को जल कर रख हो गया। आग लगने के  कारण अबतक का पता अब तक नहीं चल पाया है। घर का सारा सामान मसलन  धान, चावल, नगद राशि 40,000 ₹, सोना, कपड़े, राशन दुकान का सामान, मोबाइल, कुल – 10 लाख रुपये का सामान जल गया।

साथ मे उनके पड़ोसी मेघनाथ माझी का घर भी बुरी तरह जल गया। विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि पोलटूमंडल, पंसस लक्षमीहँसदा ,झामुमों पोटका प्रखंडअध्यक्ष, सुधीर सोरेन,सचिव अवित्र सरदार, सोशल मीडिया प्रभारी दशरतभकत ,अध्यक्ष दखिन टुडू, महिला नेत्री सलमा मुर्मू, ग्राम प्रधान सिदो हँसदा ने पीड़िता परिवार दुखीराम हँसदा और उनके परिवार से घर जा कर मिले और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

गुणवत्तापूर्ण व नियमित रूप से पोषाहार वितरण नहीं होने से सेविकाओं में नाराजगी

आजाद ख़बर

पूर्व सांसद सुनील महतो के शहादत दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

गरीब आसहाय लोगो के बीच किया गया गरम कपड़ा का वितरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक