फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चांडिल: ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो ने रविवार को कुकड़ू क्षेत्र के पोईलौंग, कुदा, चौडा़, पांड्रा, दारूदा, छोटालापांग, बेरासी एवं गुजरुटांड़ समेत कुल आठ पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण करके किया।
सभी गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण विधायक मद से एवं लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला के द्वारा किया गया है। वहीं दूसरी ओर विधायक सविता महतो ने कुकड़ू हाट तोला में चल रहे हरिनाम संकीर्तन में भी माथा टेक कर क्षेत्र की कुशल कामना किया। वही विधायक ने कई जगहों पर रुक-रुक कर स्थानीय लोगो की समस्याएं भी सुनी और समाधान का आश्वासन भी दिया। जानकारी देते हुए विधायक सविता महतो ने कहा की ग्रामीणों का मांग को देखते हुए विधायक फंड से पीसीसी सड़क का निर्माण करीब 40 लाख कि प्राक्कलित राशि से किया गया।
वही पीसीसी सड़को के बनने के बाद ग्रामीणों का यातायात में काफी सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र सभी गांवों के सड़को को बनाया जाएगा। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो,प्रखंड सचिव नवकिशोर हांसदा, निरजंन महतो,शक्तिपद महतो,कृतिवास महतो, अरुण कुमार महतो, रामु महतो, तैयब हुसैन, अंसार अली, मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा,आहाद अली अंसारी,पूर्ण चंद्र सिंह मुंडा, आदि कई झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।