29.1 C
New Delhi
May 5, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

रैयत जोगेश्वर सरदार को दखल दिहानी को लेकर आदिवासी संगठन ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल।मंगलवार को आदिवासी जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आदिवासी संगठन संयुक्त ग्राम सभा मंच,आदिवासी भूमिज मुण्डा कल्याण समिति,गाँव गणराज्य लोक समिति के प्रतिनिधियों का कहना है कि अनुमंडल पदाधिकारी चाण्डिल का पत्रांक 08/वि.दिनांक 04/02/2021 द्वारा एस.ए.आर.वाद संख्या-01/2020-21 में मौजा कपाली थाना संख्या-332,खाता संख्या-438,खेसरा संख्या-143,146,150,153,तथा 154,रकवा-क्रमशः 0.81ए.0.73ए.1.06ए.0.86 ए.0.04ए. भूमि पर दखल दिहानी हेतू आदेश जारी किया गया था।परन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा दखल देहानी न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं होने कारण रैयत जोगेश्वर सरदार को दखल नहीं दिया गया।

आदिवासी जन संगठन संयुक्त ग्राम सभा मंच,आदिवासी भूमिज मुण्डा महल,आखिल भारतीय भूमिज मुण्डा कल्याण समिति, गाँव गणराज्य लोक समिति,आदिवासी मुलवासी समन्वय समिति,बिरसा सेना,झारखंड जनतांत्रिक महासभा,आदिवासी समन्वय समिति आदि जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से माँग किया कि न्यायालय का आदेश का पालन करते हुये रैयत जोगेश्वर सरदार को अविलंब दखल दिहानी के लिये अगला आदेश निर्गत किया जाय।मौके पर कुसुम कमल सिंह,करमु चन्द्र मार्डी, दुलाल सिंह,अमर सरदार, मानिक सिंह,अनुप महतो सहित आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

किसानों का विश्वास खो चुकी है राज्य सरकार: संजय सेठ

आजाद ख़बर

हाथी द्वारा मारे गए वृद्धा के परिजनों को रीना महतो ने पहुंचाया आर्थिक मदद

सुदूर क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं,जरूरत है संवारनी की-सविता महतो

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक