November 27, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

स्वर्गीय नित्यानंद मंडल के स्मरण में स्मरण सभा का आयोजन: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत पूटलूपूंग गांव में सूढी समाज के पूर्व सभापति बाल विवाह उन्मूलन के जनक,नारी निर्यातन के कट्टर प्रतिद्वंदी, सेवानिवृत्त शिक्षक, वरिष्ठ भू मापक, दक्षिण पोटका उन्नयन समिति सह ग्राम प्रधान उन्नयन समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय नित्यानंद मंडल के स्मरण में स्मरण सभा का आयोजन किया गया।
सभा का संचालन माताजी आश्रम हाता के सचिव राजकुमार साहब ने किया सर्वप्रथम सभा में उपस्थित पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार एवं उपस्थित सज्जनों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए आत्मा के शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा। समाज के वर्तमान सचिव उज्जवल कुमार मंडल ने अतिथियों को स्वागत करते हुए स्वागत भाषण एवं स्मरण सभा के औचित्य पर प्रकाश डाला। बहन पायल मंडल के द्वारा स्वागत एवं स्वर्गगत् मंडल के स्मरण में संगीत प्रस्तुत की। आश्रम के शंकर चंद्र गोप ने रामकृष्ण कथामृत का पाठ, साहित्यकार सुनील कुमार दे समाजसेवी जय हरि सिंह मुंडा, संजू मंडल एवं करुणामय मंडल आदि के द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुति किया गया।
वहीं विधायक संजीव सरदार, रविंद्र मंडल (कोलाबीरा) ,लखि चरण मंडल ( सरायकेला), कछुआ महाली देव रंजन मंडल मुकुल मंडल करनडीह जाहिरा के उपाध्यक्ष सह राजदोहा के ग्राम प्रधान माझी यूवराज टूडू, उपदेष्ठा समिति के सनत मंडल आदि ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज एवं क्षेत्र के उत्थान में मंडल का योगदान के विषय पर प्रकाश डाला एवं नई पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलने का निर्देश दिए मौके पर शिवजन सरदार, पंचुधर सीट, छोटराई बास्के, अशित मंडल ,स्वपन मंडल ,मनोज सरदार, आशुतोष मंडल ,महितोश मंडल ,रंजीत सरदार ,श्यामल मंडल, प्राण वल्लभ पातर , लखन चंद्र मंडल के अलावे क्षेत्र के कोई समाजसेवी, सेवानिवृत्त शिक्षक, वर्तमान शिक्षक ,किसान एवं महिला मंडल शरीक हुए ।धन्यवाद ज्ञापन पुत्र आशीष कुमार मंडल ने किया।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष रतन सोनकर ने कहा सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करेंगे

इचागढ़ में किसान चिन्तन शिविर आयोजित

आजाद ख़बर

सिर्फ जमीन बंदोबस्त का परवाना थमा दिया गया जमीन का सीमांकन कर के दिखाया नहीं गया है कि किनका जमीन कहां है

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक