25.1 C
New Delhi
May 3, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

प्लाज्मा दान कर इंसानियत का परिचय नजर देते आए अमिताभ चटर्जी

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

आज दिनांक 15 मार्च 2021, लॉकडाउन से 358 वा दिन,एवं अनलॉक 5 में, कोविड-19 के तहत प्रथम पंक्ति में कार्य करने वाले अमिताभ चटर्जी- प्रशासक एमटीएमएच ने मानवता का परिचय देते हुए, कोविड-19 के तहत प्लाज्मा रक्तदान कर अपने इंसानियत धर्म का पालन करते हुए समाज व देश के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शुभ घड़ी सबसे पहले टीम संघर्ष परिवार ने एम.टी.एम.एच अस्पताल पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते हुए,अपने संग जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर लाकर भव्य स्वागत के साथ इस प्लाज्मा रक्तदान प्रक्रिया को पूर्ण किया।

उनके द्वारा किया गया इस पुनीत कार्य में अभी तक उन्होंने 37 बार स्वैच्छिक रक्तदान के साथ-साथ,चार बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एवं आज पहला कोविड-19 के तहत प्लाज्मा रक्तदान कर पेश किया एक मिसाल.उनके द्वारा किया गया इस अतुलनीय योगदान के लिए पूरा टीम संघर्ष परिवार एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक उनके जज्बे को सलाम करते हुए,तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं।

इस दौरान प्लाज्मा रक्तदाता श्रीमान अमिताभ चटर्जी को जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रेम संघर्ष परिवार की और से मोमेंटो प्रशस्ति पत्र फैशनेबल फैमिली पैक मार्क्स एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया इस शुभ घड़ी में जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ रीता सिंह डॉक्टर निर्जला जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम श्रीमान संजय चौधरी तकनीशियन श्रीमान मनोज कुमार महतो टीम संघर्ष परिवार के श्रीमती अल्पना भट्टाचार्य अरिजीत सरकार किशोर साहू कुमारेश् हजरा भास्कर कुंडू रंजीत सिंह विनोद कुमार रिकी एवं अजीत कुमार भगत उपस्थित रहे।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

घर पर ही अदा करें नमाज गाइडलाइंस का करें पालन, थाना प्रभारी  विकास दुबे

गुरुकुल आश्रम में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयन्ती

आजाद ख़बर

कार के खाई में गिरने से बाल-बाल बचे तीनों: पोटका

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक