26.8 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ देश

धर्म एकता के प्रतीक साधक राम कृष्ण परमहंस देवकी 186 तम जन्म जयंती मनाया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता स्थित माताजी आश्रम में आज महान काली साधक रामकृष्ण परमहंस देवकी 186तम जन्मतिथि बड़े ही हर्षोल्लास एवं विशेष पूजा भक्ति गीत होम यज्ञ और पुष्पांजलि सकीर्तन के साथ मनाया गया।

पोटका प्रखंड के हाता स्थित श्री श्री जोगेश्वरी आनंदमई प्रतिष्ठान माता जी आश्रम मैं धर्म एकता के प्रतीक साधक राम कृष्ण परमहंस देव की 186 तम जन्म जयंती भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया इस शुभ अवसर पर ठाकुर जी की विशेष पूजा भक्ति संगीत आरती होम पुष्पांजलि एवं हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया इस अनुष्ठान में शारदा मां की बानी पाठ प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सुनील कुमार दे शंकर चंद्रगुप्त आदि के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रतिष्ठान अध्यक्ष सुनील कुमार दे ने कहा कि राम कृष्णा देवी जी ने धर्म एकता के प्रतीक है उन्होंने सभी धर्मों माना है और सभी धर्म मत और पथ में जाकर ईश्वर को उपलब्धि किया एवं कहा जितना मत है उतना ही पथ है लेकिन अच्छा लक्ष्य सबका है इस संस्थान में कमेटी अध्यक्ष सुनील कुमार दे शंकर चंद्रगुप्त एवं रघुनंदन बनर्जी सनत मंडल उज्जल मंडल राजकुमार साहू कृष्णा मंडल विश्वामित्र खंडयत देव रंजन मंडल आदि उपस्थित रहे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल को मिली 12वीं की मान्यता

सभी पैसेंजर ट्रेन 31 मार्च की मध्यरात्रि तक रद्द : रेलवे

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक