33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

हृदय रोग से पीड़ित बच्चे की मदद को सामने आए समाजसेवी: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड में स्थित आसनबनी पंचायत के बीते दिन बीरग्राम निवासी छटू सिंह का पुत्र अमर सिंह (उम्र – 12 वर्ष) का हार्ट की समस्या के कारण जान पर बन आई थी। गरीब दिव्यांग छटू सिंह (हाथों से) दिव्यांग भत्ता और रासन कार्ड की अनाज ही जिनके परिवार की सहारा है – उनके सामने जब साँस की कष्ट से अपने जिगर का टुकड़ा छटपटा रहा था तो मानो पैर की धरती ही खिसक गया – सामर्थ के अभाव से अपने नावालिग पीड़ित बच्चे का ईलाज के लिये जब गरीब दिव्यांग बाप असहाय की भाँति परेशान था।

सुचना पाकर जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर समाज सेवी मनसा राम मंडल आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाये, मरीज को श्रीमती मंडल के निदेशानुसार सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुये निजी वाहन से ही रिम्स (राँची) ले जाकर एडमिट करवाया गया। वँहा उपचार के हफ्ते भर बाद कॉफी स्वस्थ्य होकर मरीज घर लौटा – अभी भी दवा जारी है. आज पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, समाज सेवी मनसा राम मंडल, समाज सेवी मुनी राम बास्के आदि पँहुच कर मरीज बच्चे तथा उनके दिव्यांग पिता से कुशलता की जानकारी लिये तथा आगे भी सहयोग की आश्वासन दिये।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

तीरंदाजी शिविर का हुआ समापन,अब खेलेंगे राज्य स्तर में तीरंदाज

आजाद ख़बर

विधायक ने किया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

आजाद ख़बर

जयपाल सिंह मुंडा के स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का हरेलाल महतो ने किया उद्घाटन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक