18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

चाण्डिल में धुमधाम से मनाया बाहा पर्व

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखण्ड के अन्तर्गत संथाल बहुल क्षेत्र काटिया व खुँटी मे गुरूवार को बाहा पर्व मनाया।नायके बाबा (पुजारी) लखन मार्डी ने जाहेर थान में पुजा अर्चना की।वहीं खुँटी के नायके बाबा पुजारी खिरोद सोरेन ने भी जाहेराथान मे माराङ बुरू जाहेर आयो व ईष्ट देवताओं के नाम मुर्गी बलि दिया। तत्पश्चात सभी लोगों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया।वहीं नायके बाबा पुजारी ने महिलाओं को साल फुल दिया व सभी महिलाएं व पुरूषों ने कान में सखुआ फुल को गुँथा।

उपस्थित लोगों ने जाहेर थान में माथा टेककर सुख समृद्धि व अच्छी बारिश व फसल होने की जाहेर थान में मन्नतें माँगी।सभी महिला व पुरुषों ने अपने अपने पांरपारिक परिधान मे पहनकर माँदर के थाप पर बाहा नृत्य किया गया।मौके पर छात्र युवा नेता सुदामा हेम्ब्रम,पारगाना रामेश्वर बेसरा, श्यामल मार्डी, शत्रुधन मुर्मु, राकेश सोरेन ,राज किस्कु,,कुनाराम सोरेन ,रेखा सोरेन,हाराधन बेसरा,माठू सोरेन,कमल सोरेन,हाड़ीराम सोरेन सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

Related posts

दर्जन युवाओं ने झामुमो का थामा दामन

आजाद ख़बर

” स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” के मद्देनजर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हल्दीपोखर में लगने वाला शनिवार का सप्ताहिक बाजार बंद

कृषक मित्रों के संग रवि कार्यशाला की बैठक हुई सम्पन्न

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक