25.1 C
New Delhi
May 2, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

संयुक्त तत्त्यावधान में एक दिवसीय विधिक सेवा सह शसक्तीकरण शिविर का आयोजन

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका प्रखंड के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर एवंग जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्यावधान में एक दिवसीय विधिक सेवा सह शसक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का शुभारंभ माननीय एसडीजेएम श्वेता कुमारी एवं सिविल जज श्री आदित्य कुमार द्वारा किया गया इस शिविर में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे

पोटका प्रखंड सभागार में जमशेदपुर के माननीय एस डी जे एम महोदया श्वेता कुमारी एवं सिविल जज श्री आदित्य कुमार द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया
शिविर में डालसा,स्वास्थ विभाग,श्रम विभाग,सामाजिक सुरक्षा,कल्याण विभाग,बैंक,कृषि विभाग,पषुपालन विभाग,कौशल विकास आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे

वही सभी विभागों के द्वारा अपने अपने विभागों से लाभुकों के बीच परिसम्पती एवंग स्विकीर्ती पत्र का वितरण माननीया एस डी जे एम स्वेता कुमारी,सिविल जर्ज आदित्या कुमार के कर कामोलों से किया गया 5 दिव्यांगों को पेंशन स्वीकृति पत्र 5 विधवाओं को पेंशन स्वीकृत पत्र 6 बृद्धाओं को पेंशन स्वीकृत पत्र जे एस एल पी एस के द्वारा 11 महिला समूह को 25 लाख ऋण की स्वीकृत पत्र,कृषि विभाग द्वारा 204 का साइल हेल्थ केयर,40 लोगों 14 लाख की केसीसी ऋण,वाल विकास परियोजना के माध्यम से 5 लाभुकों को श्रवण यंत्र,5 लाभुकों को व्हील चेयर,5 लाभुकों को ट्राई साईकिल अदि,श्रम विभाग से मातृत्य लाभ योजना से एक को 15 हजार का चेक एक लाभुक को मजदुर पोशाक के चेक दिया गया मौके पर जमशेदपुर के एस डी जे एम स्वेता कुमारी,सिविल जर्ज श्री आदित्या कुमार -जमशेदपुर पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो,अंचल अधिकारी बालेस्वर राम,वाल विकास परियोजना पदाधिकारी शैल वाला,बी टी एम कौशल झा अदि मौजूद थे।इस शिविर में उपस्थित अथितिगनों को शंख ध्वनि से स्वागत किया गया सभी लाभुकों की सहायता के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चाकिया,प्रभात कुमार सरदार,ललिता पुराण,रामजीवन भकत,छाकु माझी,अदि मौजूद थे।

Related posts

पांच हजार मनरेगा कर्मियों ने पिछले 27जुलाई से चली आ रही हड़ताल वापस ली: झारखंड

आजाद ख़बर

ईचागढ़: जल जीवन मिशन को लेकर हुई प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

आजाद ख़बर

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक