18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

गर्मी में तेजी के साथ ग्रामीण अंचल में पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

गर्मी गिरते ही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है उसी के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत सानग्राम पंचायत के सानग्राम चौक पर बना नवनिर्मित जल मीनार जो 14वें वित्त आयोग द्वारा 4 महीने पहले ही निर्माण हुआ था आज खराब हो चुका है और एकमात्र जल मीनार होने से लगभग 100 घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको लेकर महिलाओं ने बर्तन लेकर विरोध जताया एवं तत्काल जल मीनार को चालू करने की मांग की।

पोटका प्रखंड के सान ग्राम पंचायत के शान ग्राम चौक मैं जल मीनार बनाया गया मगर शॉक फिट नहीं बनाया गया है साथ ही साथ जल मीनार के घटिया निर्माण के कारण टंकी में जल नहीं चढ़ रहा है जिसके कारण लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है वहीं नजदीक में हरीनाम संकीर्तन होने से भी लोगों में काफी चिंता है कि जल्द यदि जल मीनार का चालू नहीं किया जाता है. तो हरिनाम संकीर्तन के समय घर घर में मेहमान आते हैं उस समय क्या होगा यह चिंता ग्रामीण महिलाओं के अंदर भावना उत्पन्न ज्यादा हो रहा है।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

31जनवरी को आदिवासी सेंगेल अभियान करेगी रेल रोड चक्का जाम

आजाद ख़बर

तारा सेवा सदन के संस्थापक डॉ अरविंद कुमार लाल ने जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्ज़ेन का पद भार संभाला

अज्ञात अपराधियों ने सुभाष भुईयां को धारदार हथियार से किया हमला मौके पर मौत 

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक