33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
खेलदेशराज्य

रांची मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन

रांची मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेलगांव में पांच दिवसीय प्रतियोगिता में तिरासी गोल्ड मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। टूर्नामेंट में देशभर से आठ सौ पचास खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 25 मार्च को प्रतियोगिता का समापन होगा। इधर बीसवीं राज्य ताइक्वांडो क्युरुगी तथा दसवीं राज्य ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिता में रांची जिला की टीम पूमसे में राज्य चौंपियन बनी। क्युरुगी में लोहरदगा चौंपियन बना।
इसमें दूसरा स्थान धनबाद तथा तीसरा स्थान चक्रधरपुर को मिला। इस प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा के टाउन हॉल में झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन तथा लोहरदगा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से किया। रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, चार रजत पदक प्राप्त किया। पाकुड़ में आयोजित सीनियर राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में रांची की टीम चैंपियन बनी। वहीं लुधियाना में आयोजित जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बॉडी बिल्डर कृष्णा चौधरी ने साठ किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।

Related posts

सारना कोड को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने किया रेल चाक्का जाम

आजाद ख़बर

भारत और बांग्‍लादेश के बीच आयात-निर्यात की गतिविधि फिलहाल निलं‍बित

Zamir Azad

झारखंड सरकार किसानों की सुविधा के लिए लाएगी विधेयक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक