16.1 C
New Delhi
November 22, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

राशन कार्डधारियों को चावल के साथ-साथ गेंहु देने की मांग को लेकर पोटका विधायक खाद्य आपूर्ती मंत्री से मिले: झारखंड

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के राशन कार्डधारियों को चावल के साथ-साथ गेंहु देने की मांग को लेकर पोटका विधायक संजीव सरदार सोमवार को झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ती मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मिले और ज्ञांपन सौंपे। इस दौरान बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती भी मौजूद रहे। यहां विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका प्रखंड क्षेत्र मे वर्तमान मे राशन कार्डधारियों को सिर्फ चावल दिया जा रहा है, जबकि जिले के अन्य प्रखंड मे चावल के साथ-साथ गेंहु भी दिया जाता है । प्रखंड क्षेत्र मे चावल के साथ गेहु देने की मांग वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन अभी तक शुरू नहीं किया गया है। प्रखंड क्षेत्र मे भी अनेक शुगर के मरीज है, जो बाजार से आटा नहीं खरीद पाते है । इसलिए प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के माध्यम से चावल के साथ-साथ गेंहु भी दिया जाये।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

सारना कोड को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने किया रेल चाक्का जाम

आजाद ख़बर

नवनिर्वाचितो का किया गया जोरदार स्वागत

आजाद ख़बर

पिता के हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक