27.9 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

बिना मास्क के पकड़े जाने पर लोगों पर कई तरह के दंड का प्रावधान: पूर्वी सिंहभूम

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है इसके मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं वहीं बिना मास्क के पकड़े जाने पर लोगों पर कई तरह के दंड का प्रावधान किया गया है.

हल्दीपोखर सप्ताहिक बाजार में अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद एवं कव्वाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास द्वारा युद्ध स्तर पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. कोविड-19 के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करवा गया जो व्यक्ति बिना मास्क के पाये गये वैसे व्यक्ति को उठक बैठक कराया गया ताकि लोग मास्क का प्रयोग करें एवं उनको कोरोना जैसे खतरनाक बीमारियों से बच सके पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा सुबह के 8:00 बजे से ही हाता, हल्दीपोखर, पोटका आदि जगहों में विभिन्न दुकानों में जाकर दुकानदारों को सचेत कर रहे हैं कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को समान ना दें और खुद मास्क पहने ऐसा नहीं करते हैं तो दुकानों को सील किया जाएगा. जांच अभियान में सीआई उपेंद्र कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक एसपी रुद्रा आदि उपस्थित रहे

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास जी से विशेष मुलाकात

आजाद ख़बर

रसूनचोपा के समीप ओडिसा के दो व्यापारियों से बंदूक की नॉक पर एक लाख सत्तर हज़ार की लूट

अनलॉक में लोग कर रहें हैं बाजार लगाने की तैयारी: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक