28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़धर्म

बंगालीबासा में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत- जामदा पंचायत के बंगालीबासा में आज नवशक्ति संकीर्तन समिति द्वारा बगाली बांसा गांव में नवनिर्मित हरि मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे पोटका के स्थानीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे। पूरे विधि विधान व गाजे-बाजे के साथ 201 छोटे-छोटे बालिकाओं का एक कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से तालाब तक ले जाया गया।

वहां तालाब में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद कलश में जल भरकर पुनः मंदिर में स्थापित किया गया इस नवनिर्मित निर्मित हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ पावन अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिले इस शुभ अवसर पर विधायक विभागीय प्रतिनिधि  पलटू मंडल एवं नवशक्ति स कीर्तन समिति के अध्यक्ष सुकुमार पाल सचिव हेमंत कुमार नायक और दिलीप कईबत सदस्य में सुनील कुमार कर शैलेंद्र कुमार नायक अमित कुमार नंदी अरूप नायक प्रदीप कर निरोध कईबर्थ हराधन कईबर्थ लखइन सरदार आदित्य नंदी कन्हाई पाल आनंद गोप एवं गांव के बुजुर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

आजाद ख़बर

स्वास्थ्य मंत्री व विधायक ने किया चौका में डेंटल चिकित्सालय व जीवन दीप नर्सिंग होम का उद्घाटन

आजाद ख़बर

तूड़ी पुलिया के खाई में साइकिल सवार मजदूर के गिरने से मौत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक