December 9, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़धर्म

ईसाई धर्म से सारना धर्म में हुई पुनः वापसी

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सरायकेला जिले के चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के पाटा गाँव में रविवार को एक ईसाई परिवार को संथाल जाति व सारना धर्म में पुनः वापसी हेतू अनुष्ठान आयोजित कर संथाल समाज में सम्मिलित किया गया।पुनः वापसी की कार्यक्रम की अध्यक्षता सुकराम बेसरा चाँगा पारगाना पातकोम दिसोम एवं फकीर चन्द्र सोरेन दिसोम नायके (पुजारी) द्वारा विधिवत पुजा अर्चना कर वासिल मार्डी के परिवार को ईसाई धर्म से संथाल समाज की सरना धर्म में वापस लाया गया।कार्यक्रम में विभिन्न गाँव के माझी बाबा ग्रामपंचगण बुद्धिजीवी एवं समाज के शुभचिंतक ने भाग लिया।मौके पर सुकराम बेसरा चाँगा पारगाना पातकोम दिसोम ताराचाँद टुडू दुलाराम मार्डी मनोहर हाँसदा मकर हेम्ब्रम काराण हाँसदा सनातन हाँसदा शम्भु मार्डी निर्मल माझी सहित संथाल समाज के कई लोग मौजुद थे।

Related posts

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिला अनाबाद निधि से हाईमास्ट लाइट 4.50 लाख की लागत से लगाया गया

पुजारी की हत्या का आरोपी बीते रात जेल में प्रवेश कराने के दौरान फरार

आजाद ख़बर

चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्याओं को विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर रखा

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक