18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

चांडिल डैम के स्ट्रेंथ जांचने दिल्ली से पहुंची तीन सदस्यीय टीम

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चांडिल डैम के दो पिलरों में आयी दरार को लेकर नई दिल्ली से सेंट्रल एंड मैटेरियल्स रिसर्च स्टेशन( सीएसएमआरएस) के तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों की एक टीम चांडिल डैम पहुंची। वैज्ञानिकों की टीम ने चांडिल डैम के पिलर में किन कारणों से दरार आई है। इसको लेकर मशीन से करंट प्रभावित करके एवं अन्य तरीकों से डैम के कंक्रीट की स्ट्रेंथ की बारीकियों से जांच की। विगत 18 मार्च को सेंट्रल एंड मैटेरियल्स रिसर्च स्टेशन की पांच सदस्यीय टीम चांडिल डैम पहुंच कर चांडिल डैम में आई दरार बढ़ने की गति मापने के लिए टुडी एवं थ्री डी क्रेक मॉनिटर यंत्र लगाया था।बता दे कि वर्ष 2018 में पहली बार चांडिल डैम में पिलरों में दरार आयी थी। जिसके बाद दिल्ली,भुवनेश्वर एवं रांची से कई टीम चांडिल डैम आकर जांच कर चुकी है।

Related posts

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

आजाद ख़बर

विजन सरदार के घर अनियंत्रित होकर टेलर घुसा बाल बाल बचे घर के लोग

पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक