34 C
New Delhi
May 2, 2024
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

रसूनचोपा के समीप ओडिसा के दो व्यापारियों से बंदूक की नॉक पर एक लाख सत्तर हज़ार की लूट

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर – से तीरिंग गेट जाने वाला उड़ीसा मुख्य मार्ग पर रसूनचोपा के समीप ओडिसा के दो व्यापारियों से बंदूक की नॉक पर एक लाख सत्तर हज़ार की लूट की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम टाटा मैजिक के शीशे पर सबसे पहले अपराधियों ने मारी गोली बाल-बाल बचा बकरी व्यापारी. कोवाली पुलिस जांच में जुटी.

उड़ीसा स्टेट के रायरंगपुर से दो बकरी व्यापारी हल्दीपोखर बकरी बाजार में बकरी खरीदने के लिए आ रहे थे इस बीच झारखंड उड़ीसा बॉर्डर में तिरिंग के पास आठ अपराधी टाटा पिकअप वेन में सवार होकर व्यापारियों की प्रतीक्षा कर रहे थे जैसे ही उड़ीसा क्रॉस कर झारखंड में व्यापारियों को लेकर टाटा मैजिक वाहन झारखंड मैं प्रवेश किया वैसे ही अपराधियों ने सबसे पहले टाटा मैजिक वाहन पर हाथ दिया ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोका तो आगे जाकर कुछ दूर फिर से टाटा मैजिक को ओवरटेक किया इसके बाद भी असफल रहे तब कुछ दूर और आगे जाकर टाटा मैजिक को कैंची मारकर अपराधियों ने मुख्य सड़क पर रोक लिया जिसके बाद एक अपराधी द्वारा टाटा मैजिक पर फायर कर दी जिससे बकरी व्यवसाई मुख्तार बाल-बाल बच गया वही सभी अपराधियों ने बंदूक सटाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जिसमें प्रताप बेहरा के पास एक लाख चालीस हजार तथा मुख्तार से तीस हजार लूट लिए दोनों उड़ीसा के रायरंगपुर के रहने वाले हैं इन दोनों के बयान पर कोवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है वहीं अज्ञात अपराधियों की खोजबीन में कोवाली पुलिस जुट गई है घटनास्थल पर मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद द्वारा मामले की जांच कर रहे हैं.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

प्रतिमा रानी मंडल द्वारा संचालित “नि:शक्त सेवा” कार्यक्रम लॉक डाउन के बाद फिर से शुरू

आजाद ख़बर

रामगढ़ जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए बड़े स्तर पर लोगों की कोरोना जांच की जाए: उपायुक्त

आजाद ख़बर

गड्ढे के जल को पीने को मजबूर ग्रामीण: झारखंड

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक