36.8 C
New Delhi
April 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

अमिताभ चटर्जी ने फिर से दीया मानवता का परिचय

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

लॉकडाउन से 390 बा दिन एवंअनलॉक5 में, एम.टी.एम.एच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी ने फिर से दीया मानवता का परिचय अमिताभ चटर्जी ने प्रथम पंक्ति में कार्य करते हुए एवं कोरोना को मात देकर, आज जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचकर तीसरी दफा प्लाज्मा रक्तदान किया.जिस समय श्रीमान अमिताभ चटर्जी कोरोना से ग्रसित हुए थे,उसी समय उन्होंने संकल्प लिया था,कि जिस दिन भी उनका रिपोर्ट नेगेटिव आएगा एवं उस दिन से 14 दिन का चक्र पूरा करने के बाद सबसे पहला कार्य समाज में उन जरूरतमंदों के लिए,जिन्हें प्लाज्मा की सख्त जरूरत है,उनके लिए जीवनदाई बनते हुए प्लाज्मा रक्तदान की शुरुआत करेंगे. और इसी के साथ शुरुआत करते हुए आज तीसरी दफा प्लाज्मा रक्तदान करते हुए अपना मानव प्रेम को जगाए रखा.एवं कई अंधेरा रुपी जीवन में दीया जलाने का कार्य कर गए.आज इसी कड़ी टीम संघर्ष परिवार की ओर से टीम संघर्ष परिवार द्वारा स्वनिर्मित फैशनेबल मास्क प्रदान किया गया एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस पावन अब सर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम.श्रीमान संजय चौधरी जी,तकनीशियन श्रीमान मनोज कुमार महतो, श्रीमान सुभोजीत मजूमदर एवं टीम संघर्ष परिवार से अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

समाज के प्रति नकुल बेसरा का योगदान को भूलाया नहीं जा सकता: श्यामल मार्डी

आजाद ख़बर

घर में आग लगने से हुआ लगभग 10 लाख का नुकसान: पोटका

आजाद ख़बर

गर्मी में तेजी के साथ ग्रामीण अंचल में पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है: पोटका

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक