33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

पानी की समस्याओं से जूझ रहे चौकड़ी गाँव के ग्रामीण

गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित चापाकल से ला रहे पानी, बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे

कुमारडुंगी: कुमारडुँगी प्रखण्ड  के चौकड़ी गाँव के ग्रामीण पेजयल की समस्या से जुझ रहे हैं। ग्रामीण पानी के लिए ग्राम से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित चापाकल से पेजयल एकत्रित कर रहे हैं। लेकिन विभाग को ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।
प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग छः किलोमीटर दूर चौकढ़ी गाँव पेयजल को लेकर पूरी तरह से उपेक्षित है। चौकड़ी गाँव जहां पर लगभग 3 हैंडपंप  है। तीनों खराब हैंडपंप से पेयजल ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। जिसके कारण पीने के पानी की किल्लत से चौकड़ी गांव में देखने को मिलता है। मजबूरन ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर चापाकल की पानी पी रहे हैं जो घंटो बाद एक बाल्टी पानी देता है । ग्रामीणों के अनुसार हैंडपंप का पानी निकालकर कुछ देर रखने के बाद लाल हो जाता है। इसलिए मजबुरी में पानी का उपयोग खाना बनाने व पीने में उपयोग  करते हैं।  ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी है। लेकिन समस्याओं का हल नहीं निकाला जा रहा है।

“हेंडपम्प से लाल पानी निकल रहा है इसलिए पानी पीने में उपयोग नही कर रहे है” मिमी नायक ग्यारहवीं छात्रा 

“चौकड़ी गाँव में पानी की समस्या है विभाग के अधिकारी ध्यान नही दे रहे है”। पदमालोचन नायक

अभी से हाल बुरे हैं, लंबी दूरी से ला रहे हैं पानी, हैंडपंपों ने पानी देना बन्द कर दिया है । सम्बन्धित पदाधिकारियों से अनुरोध है कि गाँव में जल्द से जल्द पीने की पानी की व्यवस्था करें।  रेखा नायक  गृहिणी 

अप्रैल महिना भी पूरा नहीं निकला है  पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण दूर- दूर से पानी भरने के लिए मजबूर  हैं। सुलोचना नायक गृहिणी 

मुखिया को ही कार्यपालन यंत्री गुमराह कर रहे हैं। जबकि जनता पानी के लिए परेशान हो रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ग्रामीण मीलों दूर से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं। बुईदेई देवी गृहिणी 

Related posts

उत्तर प्रदेश में मुक-बधिर महिला से दुष्कर्म

तिलका मांझी का मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को चाण्डिल पुलिस ने भेजा जेल

चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की आठ सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक