20.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ धर्म

सूर्य उपासना का महान पर्व चैती छठ में भी कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

सूर्य उपासना का महान पर्व चैती छठ में भी कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है आज षष्ठी के दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठवृत्ति परिवार की सुख समृद्धि शांति एवं पुत्र प्राप्ति के लिए इस कठिन व्रत का पालन करती हैं वही हाता, हल्दीपोखर, पोटका आदि क्षेत्रों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर कठिन उपासना का महान पर्व चैती छठ मनाया गया महिलाएं छठ व्रत का बड़े ही कठिन व्रत का पालन करती है कहते हैं कि इस व्रत का पालन महिलाएं यदि सच्चे मन से करती है तो उन्हें पुत्र की प्राप्ति होती है साथ ही साथ महिलाएं इस व्रत को अपने पति एवं पुत्र की लंबी आयु के लिए भी करती है.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

पुतला दहन कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है झामुमो: विशाल चौधरी

आजाद ख़बर

26 जनवरी को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई शांति समिति की बैठक

आजाद ख़बर

होंडा अमेज कार व स्विफ्ट डिजायर कार आपस में टकराने से व्यक्ति घायल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक