29 C
New Delhi
April 26, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

कोरोना का खौफ, चांडिल डैम में पसरा सन्नाटा, नहीं आ रहे है पर्यटक

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: कोरोना के खौफ के कारण लोगों में खौफ पसरता जा रहा है। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल डैम में कोरोना के खौफ के कारण पर्यटक नहीं आ रहे है। जहाँ पहले चांडिल डैम में पर्यटकों की भीड़ रहती थी आज कोरोना संक्रमण की वजह से सनाटा पसरा हुआ है। इक्का- दुक्का पर्यटक ही चांडिल डैम पहुंच रहे है। पर्यटकों के नहीं आने तथा सरकार के गाइडलाइन का असर चांडिल डैम के पर्यटन स्थल पर पड़ रहा है। जहाँ पर्यटकों के नहीं आने से नौका विहार बंद पड़ा हुआ है वहीं, डैम स्थित होटलों की स्थिति भी बहुत बुरी है। पर्यटकों के नहीं आने से इनके आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। बगैर मास्क पहने नौका विहार में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। डैम में पसरा सन्नाटा एवं नौका विहार के बंद रहने के कारण पर्यटक मायूस होकर वापस लौट रहे है। कोरोना को लेकर लगातार एक साल से जो स्थिती बनी है इसका सबसे ज्यादा खामियाजा चांडिल डैम के पर्यटन स्थल पर पड़ा है।

Related posts

चांडिल के सोमनाथ प्रमाणिक अपनी कलाओं से लोगों का खूब जीत रहा है दिल।

पूंजीपतियों द्वारा धड़ल्ले से जमीन प्लोटिंग कर व्यवसाय करने का आदिवासी मूलवासी विकास परिषद ने विरोध जताया

आजाद ख़बर

राहड़ो में आने जाने के लिये पगडंडिया ही सहारा: झारखंड

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक