33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़धर्म

सूर्य उपासना का महान पर्व सूर्य के उदीयमान के साथ ही संपन्न

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

सूर्य उपासना का महान पर्व सूर्य के उदीयमान के साथ ही संपन्न हो गया कई दिनों तक कठिन व्रत का पालन करते हुए निर्जला उपवास रखकर पति- पुत्र की लंबी आयु की कामना छठ मैया से की.

चैती छठ का काफी महत्व माना जाता है कहते हैं कि छठ व्रत के कठिन तप करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है साथ ही साथ महिलाएं अपने पुत्र एवं पति की लंबी आयु की कामना करते हुए सुख, समृद्धि, शांति की कामना करती है साथ ही साथ देश से कोरोना मुक्त हो इसकी भी कामना सूर्य भगवान छठ व्रतियों ने की कहते हैं कि कठिन व्रत का पालन अगर सच्चे मन से भक्ति भावना के साथ कोई करता है तो उसे फल अवश्य प्राप्त होता है इसी विश्वास और आस्था के साथ सभी ने आज सूर्य उपासना के महान पर्व के अवसर पर सूर्य भगवान को अर्घ देकर आज छठ पूजा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति की लंबी आयु की कामना की.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

विधायक ने किया जामडीह में बंदोबस्ती जमिन पर्चा का वितरण

आजाद ख़बर

ट्रेलर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत

आजाद ख़बर

” निशक्त सेवा ” कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल (खाशमहल) की दिव्यांगता जाँच केम्प में इस बार भी दिव्यांगों को जाँच करवाया जायेगा

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक