फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल में चांडिल आरपीएफ ने कंपेन फ़ॉर रिवर्स- जिंदगी को चलने दे कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया। शनिवार को चांडिल रेलवे स्टेशन में आरपीएस ओसी कुमार राजीव के नेतृत्व मे कोविड- 19 को लेकर यात्रियों में जागरूकता अभियान चलाया तथा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए यात्रियों को एहतियाती और बचाव के तरीके को बताया। आरपीएफ ने बगैर मास्क के स्टेशन आने वाले यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया तथा मास्क पहनने के बाद ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने दिया गया। आरपीएफ ने चांडिल रेलवे स्टेशन आने- जाने वाले यात्रियों का थर्मन स्केनिंग किया। इसके अलावे आरपीएफ ने स्टेशन मोड़ स्थित सब्जी मार्केट एवं एनएच 33 पर राहगीरों के बीच तीन सौ मास्क का वितरण किया। आरपीएफ ओसी कुमार राजीव ने लोगों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करने का अपील किया।चांडिल रेलवे स्टेशन पर कोविड- 19 को अनुपालन के लिए जगह- जगह पर पोस्टर और बैनर टांगे गए थे।