33.1 C
New Delhi
May 8, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ शिक्षा

शिक्षण संस्थानों मे मनाया गया शिक्षक दिवस

कमल सिंह मुण्डा (संवाददाता तिरूलडीह)

तिरूलडीह। ईचागढ़ व कुकङु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों काँलेजों व शिक्षण संस्थानों मे रविवार को शिक्षक दिवस धुमधाम से मनाया गया । वहीं माउंट एकाडमी, जिनीएस क्लासेस, स्व० सुधीर महतो मेमोरियल स्कूल सहित क्षेत्र के सभी स्कूल व शिक्षण संस्थानों मे सर्वपल्ली डाँ० राधाकृष्ण का चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया| वहीं जिनीएस क्लासेस पिलीद मिलनचौक व स्व० सुधीर महतो मेमोरियल स्कूल विष्टाटांड रामनगर मे बच्चों के बीच गणित प्रतियोगिता, संगीत,स्पीच आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एस एम पी एस विष्टाटांड रामनगर मे ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी उपस्थित होकर डाँ० राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया| स्कूल के संस्थापक राम प्रसाद महतो की ओर से विधायक के हाथों शिक्षकों व शिक्षाविदों को शोल व मालख पहनाकर सम्मानित किया गया|वहीं विधायक ने कहा की डाँ०राधाकृष्णन के जन्मदिन पर पुरे भारत बर्ष मे शिक्षक दिवस मनाया जाता है| उन्होंने कहा की गुरू ही हमे आगे का रास्ता दिखाते हैं , इसलिए गुरू का सम्मान व आदर करना हमारा परम कर्तव्य है | साथ ही विधायक ने सभी स्कूलों एवं कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मान किया गया| मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, काशी साव कॉलेज के प्रिसींपल के सी महतो, तिरुलडीह इंटर कॉलेज के प्रिसीपल उपेन महतो, विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, मुखिया पंचानन पातर, शिक्षक गोविन्द महतो, कालो दास सहीत कई शिक्षक,अभिभावक एवं मेधावी छात्र छात्रा उपस्थित थे|

Related posts

बिरेश्वर शिव मंदिर का प्रतिष्ठा दिवस आज 17 फरवरी को भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया

आजाद ख़बर

झामुमो जिला कमिटी ने दीपक प्रकाश व बाबूलाल मराण्डी का पुतला फुँका

आजाद ख़बर

गहन जन स्वास्थ्य सर्वे, लोगों से ली जाएगी जानकारी: डॉक्टर वीरांगना सिंकु

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक