29.1 C
New Delhi
May 7, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ पर्यावरण राज्य

दैनिक वेतनभोगी मजदूरों ने चलाया दलमा में सफाई अभियान

जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल) 

चांडिल।रविवार को चांडिल प्रखंड के दलमा वन्य आश्रयणी में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी मजदूरों ने स्वच्छता अभियान चलाया। मजदूरों ने दलमा स्थित शिव मंदिर जाने वाली सड़क, माकुलाकोचा स्थित चेकनाका गेट, शिव मंदिर तथा गेस्ट हाउस में करीब 18 किलोमीटर में सफाई अभियान चलाया। मजदूरों ने सफाई अभियान में बिखरे पड़े प्लास्टिक के बोतल, रैपर, पॉलीथिन आदि को इक्कठा किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग इक्क्ठा किए गए प्लास्टिक एवं अन्य कचरा को जमशेदपुर में रिसाइक्लिंग सेंटर में भेजा जयेगा। उन्होंने बताया कि दलमा में आने वाले पर्यटक गंदगी बिखेर देते है। प्लास्टिक का पानी बोतल और पॉलीथिन आदि फैंककर चले जाते है। इससे न सिर्फ पर्यटन स्थल दलमा की छवि खराब होती है बल्कि पर्यावरण को भी इससे काफी नुकसान पहुंच रहा है। स्वच्छता को लेकर पर्यटकों में भी जागरूकता लाने की जरूरत है। दलमा को स्वच्छ एवं हराभरा रखना हम सबका दायित्व है। स्वच्छता अभियान में भ्रमर पहाड़िया,रवि सिंह,सृष्टि चरण महतो, खीरोध सिंह,शिवनाथ सिंह,शंभु नाथ सिंह, नील सिंह,संतरा सिंह, मधुसूदन सिंह, हलधर सबर आदि शामिल थे।

Related posts

बरकाखाना टाटा पैसेंजर ट्रेन चालू करने की मांग को ले डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

ज़मीर आज़ाद

टाटा से रांची जा रही करीब 17 लाख रुपए की 580 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जब्त

ज़मीर आज़ाद

पुरिसिली में ग्रामसभा को सशक्तिकरण को लेकर हुई बैठक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक