समाचार डेस्क दिल्ली (ज़मीर आज़ाद)
केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदशों से कहा है कि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए अपने यहां सभी जरूरी उपाए लागू करें। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अपर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिवों को इस आशय का पत्र लिखकर ऐसा करने को कहा है।
#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Md6YneNm9R
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 4, 2021
उन्होंने बताया कि जोखिम वाले देशों के साथ-साथ अन्य देशों से भी अंतरराष्ट्रीय यात्री, देश के विभिन्न राज्यों और प्रदेशों में पहुंच रहे हैं इसलिए सभी राज्यों के निगरानी अधिकारियों को नागर विमानन मंत्रालय के पोर्टल-एयर सुविधा का लिंक उपलब्ध कराया गया है। श्री भूषण ने राज्यों से कहा है कि वे अपने यहां विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से आने वाले यात्रियों का विवरण पहले से ही पोर्टल पर अपलोड कर दें।