36.8 C
New Delhi
April 27, 2024
देश विवाद

भारत और बांग्‍लादेश के बीच आयात-निर्यात की गतिविधि फिलहाल निलं‍बित

भारत और बांग्‍लादेश के बीच बीनापोल – पेट्रापोल व्‍यापार चौकी के जरिए आयात-निर्यात की गतिविधि फिलहाल निलं‍बित रहेगी। इस चौकी के भारत की तरफ ट्रक चालकों, मजदूर संगठनों और अधिकारियों के बीच वार्ता में सोमवार को कोई सहमति नहीं बन पाई। स्‍थानीय परिवहन और ट्रक चालकों के संघ तथा आईसीपी ने मजदूर यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनका आरोप है कति ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन और अन्‍य कागजात की जांच करने के दौरान उनका उत्‍पीड़न किया जाता है।
हड़ताल समाप्‍त करने के मुद्दे पर इन संगठनों और बीएसएफ कमांडेंट तथा अन्‍य अधिकारियों के साथ कल एक बैठक हुई।
मजदूर संघ कोविड महामारी के दौरान पिछले दो वर्ष में समाप्‍त कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए छह महीने का समय देने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच, इस चौकी पर बांग्‍लादेश की तरफ माल उतारने और लादने की गतिविधि सामान्‍य रूप से जारी है। पेट्रापोल दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा भू-बंदरगाह है। भारत और बांग्‍लादेश के बीच करीब तीस प्रतिशत व्‍यापार इसी बंदरगाह से होता है।

Related posts

केंद्र का राज्यों को निर्देश लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त सजा सुनिश्चित करें

कोरोना का असर, अब तक 80 ट्रेनें हुई रद्द

Azad Khabar

स्मार्ट सिटी रियल टाईम रैकिंग में स्मार्ट सिटी रांची अब चौथे नंबर पर

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक