24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन: मझगांव

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव) : मझगांव प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा कार्यालय में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड विभिन्न गांवों से आए किसान एवं ग्रामीणों का समस्या का समाधान के लिए प्रखंड में संचालित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा विभाग, भूमि संरक्षण, स्वच्छता विभाग, कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा विभाग आदि विभाग से संबंधित समस्या का त्वरित निस्तारण क्या गया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से अधिवक्ता बारिक, थाना प्रभारी विकास दुबे, चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी नौशाद हुसैन, कृषि पदाधिकारी श्राप बास्के, बीपीआरओ अकबर अंसारी, सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

 

Related posts

चांडिल एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण को लेकर थाना प्रभारियों के साथ कि बैठक

आजाद ख़बर

ब्लास्टिंग के दौरान आँगन में पत्थर गिरा,मुआवजा की माँग किया।

डीएसपी ने किया लुटकांड का उदभेदन, अभियुक्त को भेजा जेल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक