November 27, 2025
देशस्‍वास्‍थ्‍य

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 359 हुई, 7 की मौत

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है, जबकि इस महामारी से देश में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट में मौजूद जानकारी के अनुसार, अभी तक कुल 23 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और संक्रमण के चलते पूरे देशभर में सात लोगों की मौत हुई है।

कुल 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से सामने आए मामलों में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इसके बाद केरल में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इससे पहले रविवार दोपहर 2.30 बजे तक पूरे देश में कुल 341 मामले दर्ज किए गए थे।

–आईएएनएस।

Related posts

चेकपोस्ट पर ट्रकों को रोके जाने से अंतर्राज्यीय परिवहन में बाधा : एआईएमटीसी

भारत में रिलायंस ने खोला पहला कोविड-19 समर्पित अस्पताल

ICC ODI रैंकिंग: मिताली राज एक दिवसीय महिला क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर पहुंची

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक