32.9 C
New Delhi
April 19, 2024
कोविड-19 राज्य

उप्र के 71 जिलों में कोरोना, 3373 लोग संक्रमित, अब तक 74 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। यह अब तक 71 जिलों में पहुंच गया है। शनिवार को 163 नए मरीज मिलने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,373 तक पहुंच गई और मौतों की संख्या अब 74 हो गई है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डा़ॅ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में आज तक 37, लखनऊ में 3, गाजियाबाद में 6, नोएडा में 15, मुरादाबाद में 6, वाराणसी में 4, शामली में 2, मेरठ में 24, बस्ती में 2, हापुड़ में 2, गाजीपुर में 1, फिरोजाबाद में 7, बिजनौर में 9, मथुरा में 5, भदोही में 1, उन्नाव में 1, कन्नौज में 1, मैनपुरी में 1, अलीगढ़ में 2, बहराइच में 5, जलौन में 20, गोरखपुर में 1, कानपुर देहात में 1, कुशीनगर में 2, चित्रकूट में 3, हमीरपुर में 1, ललितपुर में 1 और फरु खाबाद में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 74 लोग काल के गाल में समा चुके हैं, जबकि 1499 लोग स्वास्थ्य होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 4,525 नमूनों की जांच की गई। साथ में 334 पूल टेस्टिंग भी कि गई, जिनमें 25 पूल पॉजिटिव पाए गए। अब तक प्रदेश में कुल 1 लाख 24 हजार 791 नमूनों की जांच हो चुकी है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोते रहें और मास्क से मुंह को ढककर रखें।

Related posts

कच्ची सड़क,गड्ढे व नुकीली पत्थरों से ग्रामीण परेशान,पगडंडी पर चलने को हैं मजबुर: झारखंड

आजाद ख़बर

जमशेदपुर : महिला विकास मंच ने रविवार को छठा स्थापना दिवस मनाया

आजाद ख़बर

बिना टीकाकरण वाले लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए प्रतिबंध लगाने पर सहमति

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक