21.1 C
New Delhi
March 29, 2023
Health India देश स्‍वास्‍थ्‍य

कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 76.61% : केन्‍द्र सरकार

केन्‍द्र सरकार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के रोगियों के स्‍वस्‍थ होने की दर में सुधार जारी है और अब यह 76.61 प्रतिशत हो गयी है। देश में अब ठीक हुए लोगों की संख्‍या इलाज करा रहे रोगियों की तुलना में साढ़े तीन गुना हो गयी है। रोकथाम के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों और समय पर उठाये गये कदमों से पिछले 24 घंटों में  60 हजार 868 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। देश भर में अब तक कोविड महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्‍या 27 लाख 74 हजार हो गयी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि पिछले केवल आठ दिनों में 5 लाख लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की तुलना में केवल  21.60% सक्रिय मामलें हैं।

सरकार की टेस्‍ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति के कारण ही ठीक होने वालो की दर बढी है और मृत्‍युदर कम हुई है। इस समय भारत में संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत एक दशमलव सात नौ है, जो विश्‍व के अधिकांश देशों की तुलना में बहुत कम है।

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद् ने बताया है कि पिछले चौबीस घंटों में आठ लाख 46 हजार से अधिक टेस्‍ट किए गए। अब तक चार करोड 23 लाख टेस्‍ट किए जा चुके हैं। संक्रमण की जांच के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रयोगशालाओं को भी बढाया गया है। इस समय कुल एक हजार पांच सौ 87 प्रयोगशालाओं में से एक हजार चार सरकारी और पांच सौ 83 निजी प्रयोगशालाओं में संक्रमण की जांच की जा रही है।

Related posts

सरिस्का टाइगर रिज़र्व में 80 प्रतिशत से अधिक इलाके में आग पर काबू पा लिया गया

Zamir Azad

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 वीं सदी में स्कूली शिक्षा पर कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे

आजाद ख़बर

पानी की समस्या से जूझ रहे टोलावासी: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक