27.1 C
New Delhi
July 13, 2025
पर्यावरणराज्य

झारखंड: आम से बनेंगे खास, विधायक ने वृक्षारोपण कर किया उद्घाटन

मझगाँव प्रखण्ड के 12 पँचायत में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत 215.93 एकड़ में आम बागवानी योजना के लिए नर्सरी पौधे प्रखण्ड कार्यालय पहूँच गये हैं जिसका वितरण स्वंय प्रभारी कृर्षि पदाधिकारी सिरीप बास्के प्रत्येक पँचायतों में करवा रहे थे । इस दौरान मझगाँव विधायक निरल पुरती मझगाँव के ग्राम पँचायत पड़सा पहूँचकर मीना कुमारी पिगुँवा के बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत खोदी गई भूमि पर आम का पौधा रोपकर श्रीगणेश किया ।मीना कुमारी पिगुँवा के निजी जमीन पर एक एकड़ भूमि में 112 पेड़ प्रखण्ड प्रशासन से उपलब्ध कराया गया ।इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र किंडो ने कहा की आम बागवानी किसान को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनायेगी । मनरेगा के तहत होने वाले बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी का लाभ लाभुक किसान अधिक से अधिक उठायेंगे । वहीं बीपीआलओ सुधीर महतो ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में  रोजगार सृजन के साथ पलायन पर रोक लग सके झारखण्ड सरकार ने आम बागवानी कर बंजर भूमि से रोजगार का सृजन करेंगे।

Related posts

राजधानी रांची सहित राज्य भर में पंद्रह नवंबर से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना शुरू

आजाद ख़बर

 पत्रकारों को जल्द मिलेगी बुनियादी सुविधाएं: कृषि मंत्री

आजाद ख़बर

विधायक ने ग्रामीणों के बीच ईचागढ़ के नदीसाय में किया कंबल वितरण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक