27.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

सहिया चुनाव हुआ स्थगित

मझगाँव झारखंड: मझगाँव प्रखण्ड के डेलगापाड़ा गाँव टोला रुगुड़ गुटु में पूर्व सहिया की मृत्यू के बाद से रिक्त पड़ी पद पर बुधवार को सहिया चुनाव हेतू ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था लेकिन ग्राम सभा को मजबुरी में स्थगित किया गया। बीटीटी रश्मि तुबिड़ के अनुसार पूर्व सहिया सुकान्ति देवी द्वारा बिना मानदेय के वर्षों से मानव सेवा कर रही सहिया की मृत्यू उपरान्त हुई रिक्त पड़ी पद पर तीन आवेदिकाओं ने अपना नाम दिया था जिसमें पूर्व सहिया सुकान्ति देवी की बहू सीता महाराणा स्वंयसेवी कुन्ति कुल्डी और संगीता संवैया के द्वारा इस पद के लिए आवेदन दिया गया था जिसमें पँचायत मुखिया ललित पिगुँवा,मानकी राजनिकेष पिगुँवा व मुण्डा जर्मन हेम्ब्रम व ग्रामीण उपस्थित थे । बीटीटी रश्मि तुबिड़ ने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहिया अति महत्वपूर्ण हैं। इनकी पहुंच जमीनी स्तर तक होती है। ऐसे पद के लिए इमानदारी पूर्वक चयन होना था लेकिन किसी कारणवश इन्हें स्थगित करना पड़ा । अब सहिया पद के लिए फिर से ग्राम सभा की तिथि निकाली जाएगी जिसमें वरीय पदाधिकारी उपस्थित होंगे । इस अवसर पर दिलीप पिगुँवा,विकास पिगुवा,जेना बुड़ीउली,सुनील पिगुँवा आदि उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना काल में बेहतर सेवा देने वाले धनबाद रेल मंडल के 182 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया

सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में तब्दील किया जाएगा

जमना ऑटो ने छात्रों किया सम्मानित: चाण्डिल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक