25.1 C
New Delhi
October 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ देश राज्य

स्कुली बच्चों ने बांस का पुलिया बना कर सरकारी कर्मी व जनप्रनिधियों के मुंह मे जड़ा तमाचा: झारखंड

मझगांव: हाथ में कापी – कलम पकड़ने वाले नौनिहाल ने गांव की समस्या को देखते हुए कापी-कलम कुछ दिनों के लिए छोड़कर हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ कर दो स्पेन के टुटी पुलिया को बांस से दो दिनों में बना दिया। विदित हो कि तेज बारिश के कारण 31 अगस्त को शारदा गांव के पुलिया पानी के बहाव से बह गया, जिसमें शारदा गांव के 150 परिवार व रुगुड़गुटु गाँव मुख्य सड़क से कट गए थे।

दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकारी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शारदा गांव के लोगों की समस्या देखने नही पहुंचे। ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी। सम्बन्धित ग्रामीणों को रुगुड़गुटु 1 किलोमीटर की दुरी पहुंचने में 5 किलोमीटर घुमकर पहूँचना पड़ रहा था। नौनिहालों ने गांव की समस्या को देखते हुए आपस में विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि अपने अभिभावकों से 20-20 रुयये मांग कर किसी तरह बहा हुआ पुलिया को पैदल व मोटरसाइकल चलने लायक बांस के द्वारा पुलिया बनाकर चलने लायक बनाया जाए । नौनिहालों ने पैसे इक्कटा कर बांस व रस्सी खरीदकर अपने-अपने घरों से कुल्हाड़ी समेत जरुरत की चीजों को लेकर बांस का पुलिया बनाने पहुंच गए। दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद बांस का पुलिया को तैयार कर दिया। अब ग्रामीणों ने नौनिहालों की काफी सराहना कर रहें है।

Related posts

राष्ट्रीय अटल सेना और बागबेड़ा बिकास समिति के द्वारा बड़ौदा छट घाट की सफाई की गयी

आजाद ख़बर

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का द्वितीय स्थापना दिवस ग्राहकों के उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिहार में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिये झारखंड से सटे इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक