मझगाँव: प्रखण्ड मुख्यालय से 12 किमी दूर छोटा रायकमन पंचायत के अंतर्गत ‘ छोटा लुन्ती टोला लोहार बस्ती है । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लगभग 70 की जनसंख्या वाले इस टोला में आवागमन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. लोग खेत मे बने आड़ एवं गली में मार्ग बना आना-जाना करते हैं.
गांव के लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए पैदल लगभग 700 मीटर से भी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, तब जाकर मुख्य मार्ग से वाहन की सुविधा ले पाते हैं जबकि इसी गली में माडल आँगनबाड़ी भी स्थित है । बरसात के दिनों में मुश्किल काफी बढ़ जाती है. खासकर उस वक्त जब कोई बीमार पड़ जाए तो कांधे पर या साइकिल पर ढ़ोकर 700 मीटर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता है ।
वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि आम दिनों में तो किसी तरह मुख्य सड़क तक पैदल चले ही आते हैं मगर बरसात के दिनों में मुश्किल काफी बढ़ जाती है. बरसात के दिनों में खेत में पानी भरा रहता है, साथ ही जहरीले कीड़े-मकौड़े का भी डर रहता है. आँगनबाड़ी जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी होती है ।