26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

झारखंड: खेतों के मेढ़ पर चलने को लोग हैं मजबुर

मझगाँव: प्रखण्ड मुख्यालय से 12 किमी दूर छोटा रायकमन पंचायत के अंतर्गत ‘ छोटा लुन्ती टोला लोहार बस्ती है । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लगभग 70 की जनसंख्या वाले इस टोला में आवागमन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. लोग खेत मे बने आड़ एवं गली में मार्ग बना आना-जाना करते हैं.

गांव के लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए पैदल लगभग 700 मीटर से भी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, तब जाकर मुख्य मार्ग से वाहन की सुविधा ले पाते हैं जबकि इसी गली में माडल आँगनबाड़ी भी स्थित है । बरसात के दिनों में मुश्किल काफी बढ़ जाती है. खासकर उस वक्त जब कोई बीमार पड़ जाए तो कांधे पर या साइकिल पर ढ़ोकर 700 मीटर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता है ।

वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि आम दिनों में तो किसी तरह मुख्य सड़क तक पैदल चले ही आते हैं मगर बरसात के दिनों में मुश्किल काफी बढ़ जाती है. बरसात के दिनों में खेत में पानी भरा रहता है, साथ ही जहरीले कीड़े-मकौड़े का भी डर रहता है. आँगनबाड़ी जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी होती है ।

Related posts

तिरिंगबुरी के लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर: झारखंड

आजाद ख़बर

दिव्यांग को जल्द ही दिव्यांग भत्ता  मुहैया कराई जाएगी: प्रतिभा रानी मंडल

आजाद ख़बर

पशुपालन में कर्मचारी नदारद, हो रही जमकर मनमानी, ग्रामीण परेशान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक