बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा,क्षेत्र की मनरेगा योजनाओं की ली जानकारी
मझगाँव: मझगाँव बीडीओ बीरेन्द्र किंडो ने प्रखंड कार्यालय में क्षेत्र में चल रही मनरेगा योजनाओं,प्रधानमंत्री आवास सहित हरित क्रांति बिरसा आमबागवानी योजना आदि की समीक्षा बैठक की । मनरेगाकर्मियों के योगदान पर कहा कि प्रत्येक पँचायत में दो सौ से उपर योजना चयन कर किसानों को रोजगार दिलवाने सहित 14 वें वित्त एंव 15 वें वित्त सहित अधूरे प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण तथा किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।
उन्होंने ये भी कहा कि मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने तथा मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश मनरेगाकर्मियों को दिया। इस दौरान बीडीओ ने सभी योजनाओं में तेजी लाते हुए समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी बैठक में उपस्थित कर्मचारियों और पदाधिकारियों को दी। कहा कि विकास योजनाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए साथ ही कहा कि पँचायत मुखिया व पँचायत सचिव भी अपनी ओर से योजनाओं की मॉनिटरिंग करते रहें। कहीं गड़बड़ी दिखाई दे तो बताएं। इस अवसर पर सुधीर महतो,शिवनाथ कुम्हार,ममिना पिगुँवा,प्रकाश भुषण पिगुँवा आदि उपस्थित थे ।