देश में कोविड-उन्नीस से स्वस्थ होने की दर बढ़कर बयासी दशमलव एक-चार प्रतिशत हो गई है और उनचास लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, नौ लाख छप्पन हजार चार सौ दो रोगियों का उपचार चल रहा है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद – आईसीएमआर के अनुसार कल देश में नौ लाख सत्तासी हजार आठ सौ इकसठ नमूनों की जांच की गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी के खिलाफ ढील बरतने पर चेतावनी देते हुए कहा है कि धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना के दौरान भी मास्क पहनने चाहिए। केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया पर संडे संवाद के तीसरे संस्करण में सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से कोविड के संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा और मास्क पहनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ यह जंग तभी जीती जा सकती है जब सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे।