धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक में प्लाज्मा थैरेपी की सुविधा उपलब हो गई । उपायुक्त उमा शंकर सिंह और एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कल प्लाज्मा थैरेपी का उदघाटन किया। इसके साथ ही धनबाद ,रांची के बाद दूसरा जिला बन गया जहां ब्लड से प्लाज्मा निकालने की व्यवस्था शुरू हो गई है। यह प्लाजमा थेरेपी कोविड-19 के गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीजों का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा। उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने कहा कि एफरेसिस रूम में कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुए मरीजों का प्लाज्मा लिया जाएगा। जो गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में संजीवनी का काम करेगी। मौके पर मौजूद वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले का पहला प्लाज्मा डोनर पुलिस बल काजवान अरूण कुमार साय है उन्होंने कोरोना को मात देने वालों से अन्य संक्रमित को स्वस्थ करने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की।
धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक में प्लाज्मा थैरेपी थैरेपी का उदघाटन
September 29, 2020 9:54 pm
42,614 Views
1 Min Read










Add Comment