राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में दो और तीन अक्तूबर को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि कल तक रांची में मौसम साफ रह सकता है। इसके बाद आसमान में बादल छायेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान वज्रपात होने की भी चेतावनी जारी की है।