मझगाँव: अक्टुबर माह से सरकार की ओर से पोषण अभियान चलाया जा रहा है । 01 अक्टुबर से 30 अक्टुबर 2020 तक चलने वाले इस अभियान का एक द्विसीय प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मझगाँव के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरांगना सिंकु ने दी । उन्होंने ने इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों व गर्भवती माताओं को सही पोषण के लिए प्रेरित करना है । सरकार बच्चों,किशोरियों एंव गर्भवती माताओं के स्वास्थय के प्रति गंभीर है । सही पोषण से ही बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है । उन्होंने कहा कि इस बार इस अभियान का थीम पोषण के पाँच सुत्रों पर आधारित है । जिसकी विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर बड़ा बाबु सागर झा, जसीन्ता बानरा,विन्धयावासिनी कुमारी,पूनम कुमारी,रेखा कुमारी आदि ए.एन.एम व सहिया साथी उपस्थित थे ।
Related posts
Click to comment