19.1 C
New Delhi
November 11, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राजनीतिराज्य

जमशेदपुर: डॉ० अजय कुमार का साकची स्थित रेट्रो गार्डन हॉल मे भव्य स्वागत

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स काँग्रेस जमशेदपुर, अफसर इमाम की अध्यक्षता मे डॉ० अजय कुमार का साकची स्थित रेट्रो गार्डन हॉल मे भव्य स्वागत किया गया। अफसर इमाम ने अपने सम्बोधन मे कहा की डॉ अजय कुमार के वापस काँग्रेस मे आने पर पार्टी और मजबूत होगी तथा पूर्व मे ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कॉंग्रेस की झारखण्ड मे प्रारम्भ डॉ० अजय कुमार के द्वारा ही हुई थी। डॉ० अजय कुमार ने अपने संबोधन में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स काँग्रेस के सदस्यों को अपने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रोफेशनल्स ने हमेशा देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाया है और आगे भी निभातें रहेंगे।

इस कार्यक्रम में कॉर्डिनेटर जे पी सी सी जावेद जमाल और कॉर्डिनेटर फ़ेलोशिप निशात खातून ने डॉ अजय कुमार को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही साथ इस समारोह में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष करिश्मा जयसवाल, सचिव सत्येन्द्र सहाय, विवेक मिंज, कुलकान्त कौशल, सरफ़राज़ अहमद, प्रियांक टोपनो, मोहम्मद शाहनवाज़, मोहम्मद आलमगीर, नितिन भास्कर मिंज, संजय पॉल एवं हसिबुर्रहमान आदि उपस्थित थे।

Related posts

गांव गणराज्य परिषद का 24 वां स्थापना दिवस बिरसा मुंडा के माल्यार्पण के साथ मनाया गया

आजाद ख़बर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कल बोकारो में आयोजित निशेष अनुष्ठान में गाग लिया

आजाद ख़बर

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 58 वर्षीय बुजुर्ग भगता मांझी की मौत: चांडिल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक