27.9 C
New Delhi
April 17, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति राज्य

आवास घोटाला में तृणमूल कांग्रेस का एक द्विसीय धरना, जाँच कर विभागिय कार्रवाई की माँग

मझगाँव: मझगाँव प्रखण्ड के खड़पोस पंचायत अन्तर्गत कांड़ेसाई गांव में हुए प्रधानमंत्री आवास घोटाले में राजनीतिक तुल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को तृृणमूल कांग्रेस के नेता सन्नी सिकुं की आगुवाई में पदयात्रा निकाल कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें पीड़ित लाभुक दासो बिरुवा, लक्ष्मी देवी व सरोजनी देवी शामिल थी। पदयात्रा राजकीय उच्च विद्यालय मझगाँव से प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया वहीं सभा को संबोधित करते हुए सन्नी सिकुं ने कहा कि पदाधिकारी जनता का सेवक है राजा नही । लेकिन मझगांव प्रखण्ड कार्यालय के कर्मी अपने आप को सुपर पावर समझते है। खड़पोस में हुए प्रधानमंत्री आवास मामले में कहा कि पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है। उसका शोषण करने का प्रयास किया जा रहा है। गरीबों का हक मारकर उसे धमकी देने बंद करें और उसका आवास बनाया जाए अन्यथा राजभवन में गरीब शोषित ग्रामीणों के साथ अनिश्चित कालीन धरना में बैठने की बात कही । पूर्व सांसद चित्रसेन सिकुं ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब का प्रधानमंत्री आवास घोटाला स्पष्ट नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी हुआ है। मामले का उचित जांच पड़ताल कर दोषियों के बिरुद्व विभागिय कार्रवाई किया जाए। मौके पर मझगांव बीडीओ बीरेंद्र किड़ो को ज्ञापन सौप जांच कर वांचित लाभुकों को आवास मुहैया समेत दोषियों के विरुद्व विभागिय कार्रवाई करने की मांग की । मौके पर महिंद्र जामुदा, आमित्र मांझी, संजय बुडीउली, नारायण सिंह पुरती, मंगल सरदार, शैल्ली शैलेंदर सिंकु, होरोल सिंह सिंकु आदि महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Related posts

जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर, दिव्यांगों को उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र पँहुचाया गया

आजाद ख़बर

जब तक कोई विभागीय आदेश नहीं आ जाता,बच्चों को विद्यालय आने से मना नहीं कर सकता

अवैध देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार: ईचागढ़

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक