26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

3 साल में रुपैया दुगुना ठगी का मामला कोवाली थाना में दर्ज

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना क्षेत्र में 3 साल में रुपैया दुगुना के नाम से गरीब मजदूर परिवारों को ₹5000000 के ठगी के मामले में आज ग्रामीणों ने कव्वाली थाना में घासीराम मंडल एवं उनके सहयोगी पर पैसा गबन का एक मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें कि जुड़ी शर्मदा ग्राम पंचायत औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को 3 साल में पैसा दोगुना के नाम पर लगभग ₹5000000  समिति में डिपाजिट करवा कर पैसा को हड़प लेने तथा हाता स्थित कार्यालय को बंद करने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद न्याय की गुहार को लेकर गांव के लोगों ने कव्वाली थाना में घासीराम मंडल एवं उनके सहयोगी पर पैसा का घपला किए जाने का मामला कोवाली थाना में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

कृषि विधेयक बिल का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टीयों पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन

आजाद ख़बर

समाज से कुरीतियों को दुर करने को लेकर हुई बैठक

आजाद ख़बर

रैयत जोगेश्वर सरदार को दखल दिहानी को लेकर आदिवासी संगठन ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक