28.1 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

बड़ा लुन्ती का टोला कुदासाई के लोग आज भी खेत के मेड़ो पर चलकर मुख्य सड़क पहुँचते हैं

अच्छी सड़कों से ही गांव का विकास….

ग्राउंड रिर्पोट- रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: गांव का विकास अच्छी सड़कों से ही संभव हुआ है। कुमारडुँगी प्रखण्ड के बड़ा लुन्ती टोला कुदासाई में सड़क बनने को लेकर 70 वर्षों से टोलावासी आस लगाए बैठे हैं लेकिन इनका सुनने वाला कोई नहीं । इस टोला के लोग आज भी मुख्य सड़क पहूँचने के लिए खेत के मेड़ का सहारा लेकर पहूँचते हैं ।अगर इस टोला में सड़क के बन जाने से न केवल कुदासाई के लिए अच्छी सड़क मिलेगी, बल्कि कुमारडुँगी प्रखण्ड और स्कुली बच्चों को आवागमन में सुविधा होगी । कुदासाई के ग्रामीण चन्द्रमोहन तिरिया ने कहा कि लगभग एक किलोमीटर टोला में सड़क नहीं होने के कारण हम टोला वासियों को साल के 12 महीने काफी परेशानी होती है ।
उन्होंने कहा कि गांवों में सड़कों का जाल बिछ चुका है लेकिन कुदासाई टोला जहाँ लगभग 25 परिवार निवास करते हैं ।आजादी के बाद से पिछले करीब 70 वर्षों से ग्रामीण टोला में सड़क निर्माण की बाट जोह रहे हैं। शासन-प्रशासन को दर्जनों बार आवेदन देकर थक चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते भी थक गए हैं। यहाँ सड़क नहीं बनना ताज्जुब की बात है । यहाँ सड़क बनना अति आवश्यक है । यह सड़क बनेगी तो आम ग्रामीणों को सुविधा होगी।

Related posts

चौका मोड़ में विहिप ने चलाया निधि संग्रह अभियान

आजाद ख़बर

चांडिल बाजार समिति ने सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे का कराया मरम्मत

आजाद ख़बर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 200000 का चेक प्रदान किया गया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक