30.1 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ खेल राज्य

नजीरया बदलो अभियान के तहत मैराथन का आयोजन: पूर्वी सिंहभूम

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता के दुर्गा मंदिर के सामने क्रिया एवं युवा संस्था की ओर से नजीरया बदलो अभियान के तहत मैराथन का आयोजन किया गया। यह अभियान जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ हाता दुर्गा मंदिर से लेकर हल्दीपोखर तक 150 किशोरी लड़कियों ने दौड़ लगाई। मैराथन की शुरूआत जिला परिषद चंद्र वती महतो द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस रनेथन के खिताब जीतने वालों किशोरियों को फास्ट सेकंड थर्ड के हिसाब में पुरस्कृत किया गया।

आपको बता दे कि यह अभियान जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ की गई, इसमें 150 किशोरी लड़कियों द्वारा हाता दुर्गा मंदिर से लेकर हल्दीपोखर तक दौड़ मैं भाग लिया, वही मैराथन दौड़ में खिताब जीतने वाली चौकड़ी स्थित सुशीला सरदार को फर्स्ट, स्नेह लता सरदार को सेकंड एवं थर्ड प्राइस सीमा भूमिज को नवाजा गया, वहीं युवाओं की सचिव बरनाली चक्रवर्ती कार्यक्रम संचालन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विश्व भर में हो रहे हैं लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत है जिसके माध्यम से समाज में महिलाएं, लड़कियां, विकलांग, ट्रांस जेंडर और समलैंगिक के साथ हो रहे भेदभाव एवं हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाना है और इनके प्रति समाज के नजरिया बदलना है। इस कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो, युवाओं के सचिव बरनाली चक्रवर्ती, टंगरा इन स्कूल के शिक्षक अरविंद तिवारी एवं काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Related posts

झारखंड आंदोलन के महानायक निर्मल दा के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता : हरेलाल

आजाद ख़बर

आज झारखंड के अखबारों की सुर्खियां

Zamir Azad

अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खड़े वाहन से की बैटरी चोरी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक