फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल:चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के वेव इन्टरनेशनल होटल के समीप रविवार को 7:530 बजे टीसीआई में एक अज्ञात महिला का शव मिला।महिला की मौत कैसे हुई इस पर संशय बना हुआ है।समाचार लिखे जाने तक उक्त महिला का शव को शिनाख्त नहीं हो पाया था।शव मिलने पर इसकी सूचना चाण्डिल उप प्रमुख प्रबोध उरांव ने चांडिल थाना को दिया,एवं शव को चाण्डिल थाना को सौंप दिया गया।