March 29, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

सारना कोड को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने किया रेल चाक्का जाम

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल- चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को नीमडीह रेलवे स्टेशन ,कुकड़ू,आदि जगह पर सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया गया।वहीं आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक कालीपदो टुडू के नेतृत्व मे हजारों की संख्या में आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने 2021 की जनगणना में सारना को अलग धर्म कोड में शामिल करने को लेकर नीमडीह रेलवे स्टेशन में दो घंटे रेल चाक्का जाम किया।वहीं रेल चक्का जाम के दौरान महिलाओं के हाथी में सारना कोड को मान्यता देने,स्थानीय नीति लागु करने,असम के आदिवासियों को एस.टी.का दर्जा देने आदि तख्तियां लिये दिखे। टाटा बलरामपुर एन.एच.32 सड़क को दो घंटे तक जाम किया गया।रेल चाक्का जाम होने करने से टाटा मुरी रेलखंड में मालवाहक रेलगाड़ियों का परिचालन पुरी तरह ठप्प रहा। रेल चक्का जाम के दौरान नीमडीह रेलवे स्टेशन एवं टाटा बलरामपुर सड़क मार्ग में काफी संख्या में पुलिस वल तैनात किया गया था।इस दौरान सेंगेल अभियान के जिला संयोजक कालीपदो टुडू ने कहा झारखंड ,के मुख्यमंत्री ने विधान सभा में विशेष सत्र में सारना कोड को पारित कर केन्द्र सरकार को भेज दिया है परन्तु केन्द्र सरकार सारना कोड को अलग धर्म कोड देने में आनाकानी कर रहा है।केन्द्र सरकार जब तक सारना धर्म कोड को मान्यता नहीं देते तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।इस दौरान सेंगेल अभियान के जिला संयोजक कालीपदो टुडू,चाण्डिल प्रखंड संयोजक देबनाथ हेम्ब्रम, जगन्नाथ किस्कू,देबेन बेसरा ,गिनु किस्कू,कालीपदो मुर्मू, सोमचाँद हाँसदा, विजय टुडू दुखीराम सोरन,सुशेन हाँसदा,सुनील मुर्मू सहित सेगेंल अभियान के हजारों की संख्या में महिला व पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

चांडिल अनुमंडल का 18 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मना

ज़मीर आज़ाद

चुनाव में जब्त शराब नकदी और उपहार:गोवा में 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, कीमती धातु और मादक पदार्थ जब्त

Zamir Azad

लगातार हो रही बारिश से उत्तर बिहार की अधिकांश नदियां खतरे के निशान से ऊपर: बिहार

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक