रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)
मझगाँव: बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय मझगाँव में सभी बैंक अधिकारियों के साथ बीडीओ बीरेन्द्र किंड़ो ने बैठक की । इस दौरान प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई । इस बाबत बीडीओ बीरेन्द्र किंड़ो ने बताया कि आयोजित बैठक में प्रखण्ड कृर्षि पदाधिकारी सिरिप बास्के, एलडीएम सुदाम मुर्मू,बैंक अॉफ इंडिया महावीर बरा,झारखण्ड ग्रामीण बैंक आर्शीवाद माहतो,झारखण्ड ग्रामीण बैंक नयागाँव मनीष कुमार,झारखण्ड राज्य सहकारिता बैंक मझगाँव के रजत कुमार नायक और जेएसएलपीएस सुनील अंगरिया उपस्थित थे । बैठक में बैंक अधिकारियों के साथ कई मुद्दों चर्चा करते हुए पीएम किसान के द्वारा केसीसी लोन किस तरह से लोंगो को आसानी से उपलब्ध और किसानों की भी यह भागीदारी होनी चाहिए कि वह समय रहते बैंक का लोन चुकता करें । बैठक में बीडीओ बीरेन्द्र किंडो के द्वारा बैंक अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए गए वहीं बैंक अधिकारी के भी द्वारा कई मुद्दों पर बातचीत की गई तथा कई प्रस्ताव रखे गये ।